परभणी में संविधान प्रतिकृति तोड़फोड़ के विरोध में भीम सेना ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, चार सूत्रीय मांगों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Spread the love

महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान प्रतिकृति को उपद्रवी द्वारा नुकसान पहुंचाने के विरोध में भीम सेना द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से सौपा गया ज्ञापन

 

दिनांक 13/12/2024 को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया भीम सेना जिला अध्यक्ष श्री सचिन गाढ़े जी द्वारा बताया गया की महाराष्ट्र के परभणी जिले में कलेक्टर ऑफिस के सामने परम पूज्य डॉ भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा है जिसके समीप संविधान की प्रतिकृति बनी हुई है दिनांक 10/12/2024 को शाम के समय में जातिवादी मानसिकता से ग्रसित शरारती तत्वों द्वारा संविधान की प्रतिकृति के साथ तोड़फोड़ की गई परभणी जिला प्रशासन द्वारा देर रात एक उपद्रवी को हिरासत में लिया गया कार्यवाही होने में विलंब एव अप्रिय घटना घटने से आंबेडकर अनुयायी में काफी ज्यादा रोष था विभिन्न संगठनों द्वारा एक दिवसीय बंद का आवाहन किया गया था शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान षड्यंत्र स्वरूप समाज विशेष को टारगेट कर पुलिस कॉम्बिंग के दौरान कठोर लाठीचार्ज किया जा रहा है महिला पुरुषों बच्चों के साथ अत्याचार हो रहा है जो कि तुरंत बंद हो इसके एवज में आज विरोध दर्ज करते हुए चार सूत्रीय मांग के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा इसके पूर्व भी भीमा कोरेगांव में घटी घटना के कारण एक बड़ी घटना बुरहानपुर में भी घटी थी जिसकी आवाज संसद में तक गुजी थी ऐसी कोई घटना ना घटे इसके चलते हुए प्रशासन ने पहले ही अपनी पूरी तैयारी कर चुका था पुलिस बल ब्रैकेटिंग लगाकर कलेक्टर कार्यालय को सुरक्षित कर लिया था परंतु आंबेडकर अनुयाई संविधान को मानते हैं और पूरे संवैधानिक रूप से ज्ञापन सोपा गया गया इस अवसर पर भीम आर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय दत्तू मेढ़े जी, पार्षद सुश्री मीणा बाई, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सुरवाड़े जी एवं भीम शेरनी संगीता तायडे जी ,श्री सचिन इंगले जी समाजजन ,युवा साथी , मातृ शक्ति उपस्थित रहे ।