अधूरा सड़क निर्माण कार्य बना लोगो के लिए दुखदायी।सड़क निर्माण कार्य का अधूरा काम छोड़कर गायब हुआ ठेकेदार।

Spread the love
बुरहानपुर//अधूरा सड़क निर्माण कार्य बना लोगो के लिए दुखदायी।सड़क निर्माण कार्य का अधूरा काम छोड़कर गायब हुआ ठेकेदार।
बुरहानपुर जिले के डाभियाखेड़ा से नावरा के बीज तक जाने के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य किया गया है। सड़क का निर्माण करीब आठ किमी करोड़ों रुपये की लागत से बनाया जा गया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत डाभियाखेड़ा से नावरा के तक जाने के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य किया जा गया हैं। सड़क का निर्माण करीब आठ किमी करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके लिए यह ठेका दिया गया है। लेकिन इस रोड पर करीब एक तीन चार साल से से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। ठेकेदार ने सड़क की एक साइड पर गड्डे खोद कर छोड़ दिया है। रोड पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। बारिश शुरू हो गई है राहगीरों का इस रोड पर चला पाना मुश्किल हो गया है। लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।एक साइड की सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर निजी निर्माण एजेंसी गायब हो गई है।चार पहिया एवं दोपहिया वाहन चलाना व क्षेत्रवासियों के लिए चुनौती बन गई है। अधूरे सड़क निर्माण ने दुर्घटनाएं बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *