आत्महत्या के लिए मजबूर।

Spread the love
आत्महत्या के लिए मजबूर।

बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला होने के कारण मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बुरहानपुर परिवहन चौकी भी बंद की गई जिससे 110 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गए ।
जिसे लेकर मजदूर यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रियंक ठाकुर के नेतृत्व में करेक्टर पहुंचकर पुनः जहां चौकी प्रारंभ करने की मांग की और अपनी व्यथा भी मीडिया को बताई ।

बुरहानपुर जिले के इच्छापुर स्थित परिवहन चौकी को मुख्यमंत्री का आदेशों के बाद 1 जुलाई से बंद कर दिया गया वही इस परिवहन चौकी पर करीब 110 कर्मचारी कार्यरत थे जो अब बेरोजगार हो गए कर्मचारी मनोहर वाघ का कहना है कि हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया और अचानक से ही हमें बेदखल कर दिया गया है ।

क्योंकि हम पिछले 10 वर्षों से यहां कार्यरत है और अब हमारे पास करने को कुछ नहीं यदि हमारी मांगे पुरी नहीं मानी गई तो हम परिवार सहित आत्महत्या करेंगे, वहीं कुछ मजदूर शासन प्रशासन से निवेदन करने की बात कह रहे हैं।

ठाकुर प्रियांक सिंह यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि सरकार को पूरे प्रदेश भर में करीब 5000 कर्मचारियों को बेरोजगार करने से पूर्व इनकी रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी, क्योंकि इन पर उनके परिवार भी निर्भर है जिससे करीब एक लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *