बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मांडवा की निवासी ललिता बाई पति तिरमल उम्र 25 वर्ष करीब पिछले 2 माह पहले 23/04/2024 से इंदौर से लापता हैं। ललिता बाई पति तिरमल करीब पिछले 2 महीने पहले किसी काम के तलाश में पति के साथ में इंदौर आई थी।
पति तिरमल इंदौर की किसी दीप माला चौराहे पर एक आटा कंपनी में काम करने लगा और उसने अपनी पत्नी ललिता को बोला की तू आचार कंपनी में चली जा महज कंपनी की दूरी 400 मीटर थी। लेकिन वह आचार कंपनी में जाने के बजाय वह किसी अन्य चौराहे पर चली गई और उस चौराहे पर किसी अंजान वक्ति के सम्पर्क में आई और बोली की भैय्या में रास्ता भटक गई हु और मुझे आचार कंपनी में जाना है करके बोली तो उस अंजान व्यक्ति ने बोला की में आपको उस आचार कंपनी में छोड़ देता हू।
लेकिन पति तिरमल शाम को अपनी पत्नी ललिता को आचार कंपनी में लेने गया तो वहा पर वो नहीं मिल पाई तो तिरमल में कंपनी के मालिक को पूछा कि आपके पास में ललिताबाई नाम की महिला काम पर आई थी क्या तो कंपनी मालिक ने बोला की इस नाम की कोई भी महिला हमारी पास में काम के लिए नहीं आई।फिर बाद में पति तिरमल के द्वारा बाणगंगा थाना इंदौर में गुमशुदा की रिपोर्ट 24/04/2024 को दर्ज करवाई।
उसके बाद पुलिस से गुमशुदा महिला ललिता बाई पति तिरमल की सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो पता लगा कि जिस अंजान व्यक्ति ने महिला को कंपनी में छोड़ने का बोला था।वो सीसी टीवी फुटेज में अपने साथ में ले जाते हुवे दिख रहा है।
पुलिस ने उस अंजान व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाने में लाए और पूछ ताज करके छोड़ दिया लेकिन ललिता बाई पति तिरमल का कोई भी सुराग नही मिल पा रहा है।ललिताबाई पति तिरमल के 3 बच्चे है और वह एक गरीब मजदूर है।आए दिन पति तिरमल अपनी पत्नी का सुराग लगाने के लिए बाणगंगा थाना इंदौर में एसपी टीआई से की लगा रहा है न्याय की गुहार।
प्रार्थी
शिकायत कर्ता
तिरमल अलावे
ग्राम पंचायत मांडवा
जिला: बुरहानपुर मोबाइल नंबर: 9329162136