उपस्वास्थ केंद्र भावसा में गर्भवती माता के लिए मानसिक स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।

Spread the love

उपस्वास्थ केंद्र भावसा में गर्भवती माता के लिए मानसिक स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।

बुरहानपुर//मनकक्ष जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की टीम के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र भावसा जिला बुरहानपुर में गर्भवती माता के लिए मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।

इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए ,गर्भावस्था में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का स्वस्थ होना क्यों आवश्यक है ?

के बारे में बताया गया गर्भावस्था के समय गर्भवती माता को होने वाली मानसिक परेशानी, तनाव ,चिंता ,चिड़चिड़ापन डर एवं गर्भस्थ शिशु में मानसिक विकार के चलते होने वाले खतरों के बारे में भी बताया गया !

गर्भवती माता को शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ मानसिक परीक्षण के लिए भी जागृत रहकर परीक्षण करवाना अनिवार्य है ,के लिए संबंधित स्टाफ को भी इस बारे में बताया गया !

इसके बारे में डॉक्टर देवेंद्र झढ़ानिया द्वारा गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु को मानसिक विकार से होने वाले समस्याओं से निदान के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनहित अप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम टोल फ्री नंबर (14416 )24 घंटे अवेलेबल नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई !

स्टाफ एवं उपस्थित गर्भवती महिलाओं द्वारा मन हित ऐप डाउनलोड किया गया एवं टेली मानस नंबर 14416 मोबाइल में सेव किया गया ! इस संबंध में श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा भी गर्भवती माता को पूर्व में हुए किसी भी प्रकार की जोखिम की स्थिति एवं गर्भावस्था को लेकर डर या तनाव के प्रबंधन के बारे में बताया गया ! स्वयं भी मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करें एवं जागरूक रहे !

कार्यक्रम का उद्देश्य मां मातृत्व और मानसिक स्वास्थ्य के लिए गर्भवती माता के समर्थन एवं जागरूकता को समाज में फैलाना एवं रूढ़िवादिता या भ्रांतियां को दूर करना है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *