करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत, अस्पताल में 24 घंटे बाद किया शव का पोस्टमार्टम

Spread the love

बुरहानपुर जिले के ग्राम सावली में रविवार को गरीब मजदूर को करंट लग गया था जिसकी मृत्यु हो गई। लेकिन डॉक्टरों ने समय पर उसका पोस्टमार्टम नहीं किया। दूसरे दिन खकनार में पोस्टमार्टम हुआ।परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली के पोल 15 दिन पहले आई हवा अंधी से गिर गया था जिसकी शिकायत हमने बिजली विभाग में की थी। लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। जिसका खामियाजा हमारे बच्चे को भुगतना पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार सावली निवासी मृतक गोरेलाल खेत में काम कर रहा था बिजली के तार नीचे गिरने के कारण करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जिसको रविवार दुपहर 2 बजे अस्पताल में लाया गया, किंतु समय रहते डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम नही किया और मृतक का शव दुपहर 2 बजे से अगले दिन 11 बजे तक अस्पताल में ही पड़ा रहा। परिजनों का कहना है की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दुपहर 2 बजे से 5:30 बजे तक थे लेकिन उसका डॉक्टरो की लापरवाही के कारण पोस्टमार्टम नहीं हुआ। 24 घंटे के बाद पोस्टमार्टम हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यहां पर डॉक्टर मौजूद थे लेकिन पोस्टमार्टम नहीं किया गया । इधर एमपीबी के जिम्मेदारों का कहना है कि कोई लिखित में शिकायत नहीं आई थी। इस पूरे मामले में खकनार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *