ग्राम केरपानी में खेत के रास्ते की बात को लेकर खेत पड़ोसी ने रहीम से की मारपीट नावरा चौकी में मामला दर्ज।बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के नावरा चौकी अंतर्गत ग्राम केरपानी निवासी रहीम के साथ खेत पड़ोसी ने रास्ते की बात को लेकर मारपीट की, रहीम ने बताया कि इससे पहले भी खेत पड़ोसी ने विवाद किया था, आज हम लोग अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी खेत पड़ोसी ने आकर विवाद करना शुर कर दिया और पत्थर उठा कर हाथ पर मार दिया और हाथ फेक्चर हो गया,परिजनो ने पुलिस चौकी नावरा में किया केश दर्ज, युवक को परिजनो ने कराया जिला अस्पताल में उपचार के लिए कराया भर्ती।