गौरांग आर्ट एक्जीबिशन में बुरहानपुर सहित इंदौर के कलाकारों ने अपनी कला प्रदर्शित की
बुरहानपुर नि.प्र.- समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रीय मानव सेवा संस्था द्वारा स्थानीय गाँधी हॉल में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है l प्रथम दिवस मुख्य अतिथि बुरहानपुर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी पटेल एवं मानव सेवा संस्था की संस्थापक उषा अग्रवाल , संगीत कला विद्यालय के संचालक सतीश वर्मा के आतिथ्य में प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया l मानव सेवा संस्था द्वारा स्थानीय कलाकारों के साथ साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों का भी उत्साह बढाया जा रहा है l कार्यक्रम के दौरान अपने उदबोधन में महापौर माधुरी पटेल ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन करके कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहना चाहिए l उन्होंने मानव सेवा संस्था द्वारा किये गये इस कार्य को प्रशासनीय बताया l संस्थापक उषा अग्रवाल ने कहा की लगता है सभी पेंटिंग्स बोलती है l उन्होंने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा की हमारी संस्था आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी l सभी कलाकारों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये l इंदौर से विशेष अतिथि के रूप में पधारे कलाकार सूर्यभान भैरावी जिन्हें स्पीडो पेंटर कहते है जो सोनी टी वी , कलर्स टी वी पर भी आ चुके है l सूर्यभान भैरावी जबान से भी पेटिंग बनाते है तथा उन्होंने तत्काल पेंटिंग भी बनाकर दिखाई l सूर्यभान भैरावी ने बताया की मै वैसे तो मेकेनिकल इंजीनियर हूँ पर पेंटिंग को मैंने अपनाया है l उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष अरुण जोशी , सचिव कीर्ति मेहता , कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी , संरक्षक सुनील सलूजा , मंसूर सेवक , के साथ ही पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता साकले , पुनीत साकले , देवचंद शर्मा , ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे l कार्यक्रम में पेटिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन बुरहानपुर के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन श्रावणी काले ने किया एवं आभार शिवा पाटिल ने माना l