चोरी के अपराध में लंबे समय से फरार आरोपी को नेपानगर पुलिस द्वारा खरगोन से किया गया गिरफ्तार।

Spread the love

 

बुरहानपुर ,चोरी के अपराध में लंबे समय से फरार आरोपी को नेपानगर पुलिस द्वारा खरगोन से किया गया गिरफ्तार।

उक्त प्रकरण में चार आरोपी पूर्व में किए जा चुके है गिरफ्तार।

एमपीईबी कार्यालय से चोरी किए ब्रास कनेक्टर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से जप्त किए गए।

नेपानगर पुलिस को चोरी के प्रकरण में पांचवे आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 18-02-24 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि अज्ञात बदमाश एमपीईबी कार्यालय के परिसर की दीवार तोडकर अंदर घुसकर पीतल के 10 जोड़ी ब्रास कनेक्टर कीमती 11500 रूपये के चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 135/24 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान माल मुल्जीम की तलाश में पुलिस टीम द्वारा चार आरोपी मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद जबीर निवासी भवानीनगर नेपानगर, कमल पिता रामसिंग बामनिया निवासी सातपायरी, मस्सु पिता केकु भील निवासी चैनपुरा, अर्जुन पिता मस्सु निवासी चैनपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना दिनांक से ही एक अन्य आरोपी *मिश्रीलाल पिता सायबा भील उम्र 40 साल निवासी चैनपुरा* का फरार हो गया था। जिसकी तलाश के भरसक प्रयास किये जा रहे थे। हाल ही में नेपानगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मिश्रीलाल जिला खरगोन के फुलगांव में अपने साडू के यहां रह रहा है। थाना प्रभारी नेपानगर निरी. ज्ञानू जायसवाल द्वारा प्रआर. दयाराम सिल्वेकर एवं आर. जितेन्द्र सोलंकी को खरगोन रवाना कर आरोपी मिश्रीलाल उर्फ मिसरिया को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करते आरोपी मिश्रीलाल उर्फ मिसरिया द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। चोरी किये गये पीतल के ब्रास कनेक्टर आरोपी ने ग्राम चैनपुरा के अपने घर में छूपाकर गाड़ दिए थे जो पुलिस टीम द्वारा जप्त किए गए। आरोपी मिश्रीलाल निवासी चैनपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि कलीराम मोर्य, प्रआर. 385 दयाराम सिल्वेकर, आर. 160 जितेन्द्र सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *