बुरहानपुर जिले में इन दिनों बारिश के मौसम में आसमान से दिन भर आग बरसती है, और शाम को बारिश होती है।जिस तरह से बरसात शुरू हो गई है किंतु बारिश जिस तरह होनी चाहिए उसे तरह नहीं हो पा रही, जिसके चलते किसानों को खेत में लगे बीज के उपज की चिंता लगी हुई है। एक तो सूर्य देवता दिन में जी भर के तपते हैं लोगों को उबलते हैं। वहीं इंद्रदेव शाम में बारिश बारिश कर लोगों को ठंडक पहुंचाते हैं, किंतु आज इंद्रदेव मेहरबान होकर शाम 7:00 से लगातार अपना रूद्र रूप दिखाते हुए झमाझम बारिश कर रहे हैं। इस बारिश होने की वजह से किसानों को होगा फायदा। आमजन को उमेश भरी गर्मी से मिलेगी राहत।क्योंकि लगातार गर्मी से परेशान आमजन एवं किसानों को बारिश नहीं होने की चिंता सता रही थी। किंतु आप झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों ने राहत के साथ ली है।