तिरंगा रैली में अपर कलेक्टर बैलगाड़ी पर तिरंगा लेकर जयघोष के नारे लगाए,तुरकगुराड़ा ओर फोफनार में शिक्षक ग्रामीण ओर विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली

Spread the love

तुरकगुराड़ा ओर फोफनार में शिक्षक ग्रामीण ओर विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली

तिरंगा रैली में अपर कलेक्टर बैलगाड़ी पर तिरंगा लेकर जयघोष के नारे लगाए

गाव के चौपालों पर घर घर तिरंगा फहराने ओर नशा मुक्ति का संकल्प दिलायाआज ग्राम तुरकगुराड़ा ओर फोपनार की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में तिरंगा यात्रा की रैली निकली तिरंगा रैली में मुख्यअतिथि अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने तुरकगुराड़ा में बैलगाड़ी पर एक हाथ मे तिरंगा लेकर जयघोष लगाए।

आज शासकीय माध्यमिक शाला ओर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरकगुराड़ा ओर धनु श्रावण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में शिक्षक विद्यार्थियों ओर ग्रामवासियों के साथ तिरंगा रेली में अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान सम्मिलित हुए हाथ मे तिरंगा लेकर बैलगाड़ी से तिरंगा रैली में सम्मिलित हुए जयघोष के नारे लगाए और गांव के चौहरा पर नशामुक्ति का संकल्प दिलाया ।

अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने बताया स्वतंत्रता दिवस पर घर घर तिरंगा फहराना है इसका उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है।

उन्होंने इस रैली में हिस्सा लेकर लोगों को तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी और इसके महत्व पर जोर दिया।”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे पूरे देश में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होती है। यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व और सम्मान को प्रदर्शित करता है,

जिससे लोग अपने देश के प्रति अधिक जागरूक होते है इस दौरान संकुल प्राचार्य प्रकाश प्रजापति करणसिंह पवार धनराज महाजन ओर फोपनार ओर तुरकगुराड़ा के सरपंच सचिव ओर उपसरपंच दत्तू महाजन सहित समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *