नयाखेड़ा में किसान इमरान खा अकरम खा के खेत में तेंदुए ने गाय के बछड़े को बनाया अपना शिकार
बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील अंतर्गत ग्राम नया खेड़ा में किसान इमरान खा अकरम खा के खेत में देर 3:00 के लगभग तेंदुए ने गाय के बछड़े को बनाया अपना शिकार,।
किसान इमरान खान ने बताया कि देर रात 3:00 के लगभग तेंदुए ने मेरे खेत में बंदे बछड़े को अपना शिकार बना लिया।इसके बाद बछड़े की मौत हो गई।जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला।
किसान ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी सूचना दी फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची पंचनामा बनाकर फॉरेस्ट विभाग ने तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन दिया।
इससे पहले भी कई बार तेंदुआ जानवरों को अपना शिकार बन चुका है।
तेंदूए के खेत में पंजों के निशान भी दिखे, ग्रामीणों का कहना है, की अब तो खेत में जाने से भी डर लगने लगा है, न जाने कब कहा किस जगह तेंदुआ हमला कर दे।