थाना नेपानगर पुलिस को बैल चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने में मिली सफ़लता,03 आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से बैल चोरी में उपयोग किया गया बोलेरो पिकअप वाहन जप्त किया गया।
थाना नेपानगर पुलिस को चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
माल मुलजिम की तलाश में पूर्व में दिनांक 08/08/2024 को 03 आरोपी संतोष पिता धुमसिंग, रवि पिता अर्जुन चौहान निवासी सातपायरी एवं सुरेश पिता लक्ष्मण बामनिया निवासी मामगांव थाना झिरन्या को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया गया था। आरोपी ध्यानसिंग पिता बद्री भील घटना दिनांक से फरार था। आज दिनांक 29/08/2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को डवाली फाटा से गिरफ्तार कर।