नगरपालिका परिषद में भाजपा नेताओं ने किया हंगामा।

Spread the love

नगर परिषद में भाजपा नेताओं ने किया हंगामा।वाइस बुरहानपुर के नेपानगर नगरपालिका में समय से काम न होने से नाराज़ भाजपा पार्षदों ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान और मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष होने की वजह से भाजपा के पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।अध्यक्ष और सीएमओ के बीच तालमेल की कमी के चलते नगर में विकास के कार्य लगातार बाधित होने के आरोप भी भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस की परिषद पर लगाए गए।वहीं हंगामे के दौरान सीएमओ धीरेंद्र सिंह सिकरवार और उपयंत्री राजू कामले के बीच तीख़ी बहस हो गई जिसके बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को शांत कराया गया।आपको बता दे की नेपानगर नगरपालिका में कांग्रेस की परिषद बनने के बाद से विकास कार्यो में पक्षपात करने के आरोप भाजपा नेताओं द्वारा कई बार लगाए जाते है लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *