नगर निगम महापौर श्रीमती पटेल ने नाला निर्माण एजेंसी और निगम अधिकारियों की ली बैठक सितंबर से पहले सभी नालों का कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
बुरहानपुर:— नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने नाला निर्माण एजेंसी व नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली ।जिसमें शहर के नालों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए l
शहर के विभिन्न स्थानों पर नालों का निर्माण किया जाएगा जिसे लेकर महापौर माधूरी अतुल पटेल ने नाला निर्माण एजेंसी एवं निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर नालों के चेनेलाइजेशन के बारे में विस्तृत चर्चा की। नाला चेनेलाइजेशन का कार्य कड़विसा नाला पांडुमल चौराहे से जीजा माता चौराहे तक, सिंधीपुरा चौराहे से अशरफ मंडप तक, लोहार मंडी गेट से परवेज भाई की दुकान तक, सरदार पटेल वार्ड से भिकुलाल चौक होते हुए पीपल घाट तक, शनवारा चौराहा से पीपल गली तक एवं कमल टॉकीज के पीछे से होते हुए मैन हाइवे तक नाला निर्माण किया जाएगा।
इस नाला निर्माण से वर्षाकाल में वर्षो से हो रहे जल भराव की समस्या से क्षेत्र वासियों को निजात मिलेगी। साथ ही महापौर द्वारा निर्माण एजेंसी एवं निगम अधिकारियों को निर्देशित किया की 7 सितंबर से त्यौहारों के पूर्व कड़विसा नाला का कार्य पूर्ण कर लिया जाए ।महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने दिशा निर्देशों के पालन को लेकर बैठक की। बैठक में नालों में कूड़ा फंसने से पानी ओवरफ्लो होता है जिससे नुक़सान होता है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह त्यौहार के पहले अवधि में हर रोज नालों में कूड़ा मिलने पर उसे हटाया जाये ।
कचरे की सफाई और मलबे की निकासी की जिम्मेदारी अलग अलग विभागों को सौंप कर नालों का चेनेलाईजेशन का कार्य करे |इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, इंजी. गोपाल महाजन, अशोक पाटिल, स्टेनो एवं सचिव श्री जगन्नाथ पवार एवं निगम अधिकारि/कर्मचारी उपस्थित रहे।