नैनपुर महाविद्यालय के सामने अतिक्रमण की मची होड़

Spread the love

नैनपुर महाविद्यालय के सामने अतिक्रमण की मची होड़

नैनपुर — विकास खण्ड नैनपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर महाविद्यालय के सामने अवैध कब्जा के विरोध में करेगी विरोध प्रदर्शन मध्यप्रदेश सरकार अवैध कब्जा धारियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।मगर नैनपुर महाविद्यालय के गेट अवैध कब्जाधारियों की गिरफित में और लगातार अवैध और पक्का निर्माण किया जा रहा है।

मगर के कान में जूं तक नहीं भनक दे पा रही है। जिससे साफ पता चलता है। राजस्व विभाग में अवैध कब्जाधारियों की कितनी मजबूत पकड़ है। जिसके चलते कोई कार्यवाही नही हो रही है।

वही कालेज के गेट के सामने अवेध कब्जाधारीयो की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है मगर कालेज प्राचार्य आइके यादव हांथ में हाथधरे बैठे है।

यूं कहें तो ना कोई शासन प्रशासन का डर है ना कोई खोफ आखिर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही हे जो कालेज प्राचार्य से साठ गांठ होने का इशारा करती है। शासन प्रशासन के आला अधिकारियों को साठ गांठ कर अवैध कब्जा किया जा रहा है लेकिन अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव लक्ष्मी मसराम इस विषय पर संज्ञान लिया है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर महाविद्यालय के सामने अवैधकब्जा के विरोध में प्रदर्शन करेगी और समय सीमा में कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर को ज्ञापन सौंपेगीप्राचार्य की सहमति से कालेज के गेट में अवैध अतिक्रमणवही कुछ दिनों से देखा जा रहा है। की नैनपुर कालेज के मुख्य गेट में जमकर अवैध अतिक्रमण कर दुकान खोल ली गई है।

जिससे महाविद्यालय प्राचार्य की मोन सहमति बताई जा रही है। वही कालेज में आने वाले लड़कियां लड़कों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और धीरे धीरे शासकीय महाविद्यालय अतिक्रमण कारियो की चुंगल में फसता नजर आ रहा है।

वही नाम ना छपने की शर्त में बताया की एसडीएम और तहसीलदार को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *