जिला कांग्रेस कमेटी,बुरहानपुर (ग्रामीण) व्दारा नेपानगर की पांधार पुलिया बंद होने से आमजन को हो रही परेशानी के संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम नेपानगर को सौपा गया।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली ने बताया कि नेपानगर की पांधार पुलिया को सुरक्षा के मद्देनज़र बंद कर इसका यातायात रतागढ,बोरसल मार्ग पर परिवर्तित कर दिया गया हैं जिसके कारण आमजन को लगभग दस किलोमीटर को फेरा लगाकर बुरहानपुर आना जाना करना पड रहा हैं यहीं नहीं इस डायवर्ट मार्ग के कारण व्यापारियों व्दारा लाई जा रही रोजाना उपयोग की आवश्यक वस्तुओ की परिवहन लागत अधिक आ रही हैं जिससे इन वस्तुओ के दामो में इजाफा हो रहा हैं।
ज्ञापन के माध्यम से कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली ने जनहित मे पांधार पुलिया की पुनः जाँच कर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे और मध्यम वाहनो के लिए खोलने की मांग की।
ज्ञापन सौपते समय नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोहन सैनी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस,विजेयता चौहान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष योगिता पाटिल,महेन्द्र कश्यप,संजीव टोरानी,मोहिन्दर यादव उपस्थित थे।