महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के पातुडा गांव में ग्राम विकास अधिकारी की तबादले की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के सदस्य पंचायत समिति संग्रामपुर के सामने अनशन पर बैठे ।
गौर तलब है की ग्राम पाटुंडा में ग्राम विकास अधिकारी एस पी मेहेगे 11.12वर्षों से जमे हुए हैं, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की उनके कार्यकाल दौरान जातीय तनाव उत्पन्न करना, निधि का दुरुपयोग भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए।
शिकायत कर्ता ने बताया की इस पी मेहेंगे मुख्यालय में निवास नहीं रहते हैं फिर भी सरकारी आवास भत्ता ले रहे, तथा उनके द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करना उनका विश्वास न लेते हुए वार्ड के कार्य करना और विकलांगों की निधि के वितरण में देरी करना जैसी घटनाएं भी हुई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नागरिको के पंजीकरण न करते हुए कुछ लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं ऐसा आरोप लगाया है।
साजिद शाह निलेश चांडक गजानन पुण्डे वैभव धरमाल वंचित अघाड़ी द्वारा धरना आंदोलन जारी।