पुष्पक बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओ का अंबार यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही के बाद भी बस,ऑटो, ठेला,संचालक की मनमानी।
बुरहानपुर जिले के पुष्पक बस स्टैंड पर मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी बसों का आवागमन होता है, सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में यहां पर यात्रियों का जोड़ा लगा रहता है, 100 से अधिक पुष्पक बस स्टैंड से गुजरती है, किंतु बस संचालक को द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।
बगैर रूट की बसें भी बस स्टैंड पर खड़ी कर दी जाती है।
ऑटो चालक एवं ठेले संचालक द्वारा बस स्टैंड पर बीच स्टैंड पर ही खड़े कर देते है, जिससे यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है।
यातायात पुलिस विभाग द्वारा कही बार बस संचालक ऑटो चालक एवं ठेले संचालकों को समझाइए देने के बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।
कार्रवाई के समय वहां से रापू चक्कर हो जाते हैं बाद में वही धाक के तीन पात वाली कहावत याद आ जाती है।
यातायात सूबेदार सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई थी।
ऐसा लगता है की अब शासन प्रशासन का पुष्पक बस स्टैंड पर ठेले वाले, ऑटो चालक, और बस संचालको को कोई खोफ नही।