बुरहानपुर/आपको बता दें की संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रति मंगलवार अनुसार आज भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में आज 55 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बारी-बारी से आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर भागीरथ वाखला, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी, पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉ. हीरासिंह भंवर, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।