बुरहानपुर भाजपा का नवाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का सपना,

Spread the love

बुरहानपुर भाजपा का नवाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का सपना,

सन 2047 तक विकसित देश हो अपना, विषय पर निबंध-लेख प्रतियोगिता 15 अगस्त को, 4 हजार से अधिक आवेदन आए.तीन वर्ग के 9 विजेताओं को प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्माजी,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी करेंगे पुरस्कृत, निबंध-लेख की पीडीएफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को भेजेंगे, 10 अगस्त तक कर सकेंगे पंजीयन

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला भारतीय जनता पार्टी ने जिले में एक नवाचार किया है।

भाजपा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के सपने को साकार करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2024 को एक निबंध व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

जिसका विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का सपना, वर्ष 2047 तक विकसित देश हो अपना रखा गया है। जिसमें प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी, माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव , प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद , संभाग प्रभारी राघेवद्र गौतम , जिला प्रभारी कल्याण अग्रवाल , खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर जी पाटिल, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधी के हाथों पुरस्कृत करवाया जाएगा।

जिसके लिए अब तक 4 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

10 अगस्त को पंजीयन की आखिरी तारीख है।बुधवार दोपहर यह विचार भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने व्यक्त की।

उन्होंने कहा- प्रतियोगिता के 9 विजेताओं के लिखे निबंध व लेख की पीडीएफ बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को भेजी जाएगी। 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लेख स्थानीय स्तर पर जांचे जाएंगे।

जबकि 19 वर्ष से अधिक उम्र के आयु वर्ग के लेख अन्य शहर में जांचने के लिए भेजे जाएंगे। स्कूली प्रतिभागी 16 अगस्त तक लेख जमा कर सकते है। अन्य वर्ग के प्रतिभागी 15 अगस्त की शाम तक अनिवार्य रूप से जमा करा सकते है। प्रतिभागी यह लेख कहीं भी बैठकर लिख सकता है।

पत्रकार वार्ता में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, जिला मीडिया प्रभारी संजय वारुड़े, सह मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे, आईटी सेल जिला संयोजक अनिल वानखेड़े, विपुल कानूगो सहित अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने बताया. यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग उम्र वर्ग में आयोजित की जाएगी।

जिसमें 15 से 18 वर्ष, 19 से 30 वर्ष और 30 से 60 वर्ष तक के प्रतिभागियों में शामिल हो सकेंगे।

इसमें किसान, पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, व्यापारी, उद्योगपति, चार्टेड अकाउंटेंट, कॉन्ट्रेक्टर, पुलिस, मिलिट्री, सरकारी, गैरसरकारी कर्मचारी, समाजसेवी, रिटायर्ड अफसर-कर्मचारी सहित अन्य वर्ग के सभी बिद्धिजीवियो को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।

निबंध में 20: हिस्सा भारत के गौरवशाली इतिहास पर लिखना होगाभाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने बताया. निबंध का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के गौरवशाली इतिहास पर आधारित होगा। जिसमें धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, शिक्षाए व्यापार, वस्तु शामिल करना अनिवार्य है।

आवेदन के साथ यह दस्तावेज अनिवार्यभाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय वारुड़ेे ने बताया. प्रतिभागी आवेदन के साथ जन्म तिथि अंकित 10वीं, 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट फोटो देना होगा।

प्रतिभागी यह आवेदन सुंदर नगर स्थित भाजपा कार्यालय या अपने नजदीकी भाजपा मंडल अध्यक्ष के पास जमा कर सकते है।100 सांत्वना पुरस्कार व प्रतिभागियों को देंगे प्रमाण पत्र.10 अगस्त की शाम 5 बजे तक प्रतिभागी पंजीयन कर सकेंगे।

.निबंध व लेख के शब्दों की अधिकतम सीमा 1 हजार है।.प्रतियोगिता में भाजपा के जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष को छोड़ अन्य सभी हिस्सा ले सकेंगे।

.प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।.प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।.

सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र जिलास्तरीय कार्यक्रम में दिया जाएगा।-12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लेख स्थानीय स्तर पर जांचे जाएंगे।.19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लेख जांच के लिए अन्य शहरों में भेजे जाएंगे।

भाजपा का पांच दिवसीय हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त सेभारत की आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी का पांच दिवसीय हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज जी माने ने बताया- जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

जिसमें भाजपा जिला संगठन और भाजपा युवा मोर्चा के 10 पदाधिकारी को दायित्व सौंपे गए है।.11 से 14 अगस्त 2024 तक क्षेत्रवार तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा ध्वज लगाने कार्यक्रम किया जाएगा। 12 से 14 अगस्त 2024 तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम होगा। 13 से 15 अगस्त 2024 तक महापुरुषों,

भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *