भोपाल में ‘‘अभिव्यक्ति के चार दशक‘‘ पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुई अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर। भोपाल में जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक ‘‘अभिव्यक्ति के चार दशक‘‘ का विमोचन समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए।।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री लखन पटेल, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आलोक संजर एवं वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव मंचासीन थे।
समारोह को संबोधित करते हुए अर्चना चिटनिस ने कहा कि ’‘अभिव्यक्ति के चार दशक‘‘ में लेखक प्रलय श्रीवास्तव ने अपनी किशोरावस्था से लेकर अब तक देश-प्रदेश के विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में लिखे गए लेखों, साक्षात्कार और कविताओं को यह पुस्तक रूपी सशक्त माध्यम से एकाकार किया है।
जो उनकी कलम साधना की अभिव्यक्ति है। श्रीमती चिटनिस ने प्रलय श्रीवास्तव का अभिनंदन करते हुए उन्हें सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी।