महापौर ने शहर के व्यवस्तम शनवारा चौराहा पर चल रहे निर्माणाधीन नाले का किया निरीक्षण बारिश के पूर्व निर्माण कार्य करें पूरा वर्षो से जलभराव की स्थिति को मान महापौर द्वारा दूर किया गया

Spread the love

बुरहानपुर :— नगर निगम बुरहानपुर के महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल द्वारा एक्टिव मोड में नजर आते ही शहर के समस्त नालों और नालियों का निरीक्षण किया जा रहा हैं | शहरी क्षेत्र बुरहानपुर में इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा शनवारा चौराहे पर पिछले कई वर्षों से जल भराव की स्थिति निर्मित होती थी जिसके कारण आम जनता को, दुकानदारों,व्यावसायिक गणों को परेशानी होती थी तथा उनको बरसात के दिनों में नुकसान भी झेलना पड़ता था व उपनगर लालबाग के वाहन चालकों एवं शहर के निवासियो को आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था नागरिकों कि इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम के महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा सबसे पहले शहर के शनवारा चौराहे पर नाले के निर्माण को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है | निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने बताया कि आने वाले समय में शहर के नागरिकों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े और हमारे तरफ से लगातार प्रयत्न किया जा रहा है ।नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों में बहने वाले छोटे बड़े नालो का निर्माण किया जा रहा हैं और सफाई अभियान भी जारी है | आज बुरहानपुर नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल निगम के कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू द्वारा अधिकारियों के साथ शनवारा में स्थित चौराहा का निरीक्षण किया यह वर्षाकाल में जल भराव की परेशानी से निदान के लिए नाला निर्माण किया जा रहा है जिसका महापौर द्वारा ओचक निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को परखा साथ ही कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस नाला निर्माण की उपलब्धि यह रही की वर्षा काल में यहां घंटो तक जल भराव की समस्या बनी रहती थी इस नाला निर्माण के बाद यहां जल भराव की समस्या का पूर्ण तरीके से निदान हो गया है। जिससे आम जन भी संतुष्ट है।तथा महापौर श्रीमती पटेल द्वारा। बारिश के पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए नाले नालियों की साफ सफाई अभियान नगर निगम ने युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है बड़े नाले व नालियों में जेसीबी चलाई जा रही है निरीक्षण के दौरान निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल, एम आई सी चेयरमैन भारत इंगले, पार्षद अशोक महाजन,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू उपयंत्री गोपाल महाजन निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *