बैठक में हंगामा
बुरहानपुर नगर निगम परिषद की बैठक में महापौर पर विपक्ष का जुबानी हमला,विपक्ष ने नाकाम महापौर दिया करार,जिसके बाद भाजपा के पार्षदों ने माफी ना मांगे जाने तक किया बहिष्कार, महाप्पोर और महिला पार्षदों ने माना इसे महिलाओं का अपमान।
बुरहानपुर में सड़क में गड्ढे और जल आवर्धन को लेकर विपक्षी पार्षद भड़के,नगर निगम परिषद सम्मेलन में उठा शहर की गड्ढों का मुद्दा,विपक्ष ने महापौर माधुरी अतुल पटेल पर जमकर बोला हमला,विपक्षी नेता ने कहा शहर में हुए गड्ढे हुए ये है ये हुआ शहर का विकास,सरकार की योजना गिनाने पर महापौर पर भड़के विपक्षी दल के नेता, कहा शहर के विकास पर बात करे महापौर माधुरी अतुल पटेल,
परिषद की बैठक में महापौर के खिलाफ जमकर जिंदाबाद, मुर्दाबाद के लगे नारे , वही महापौर
माधुरी अतूल पटेल ने कहा मुझे कोई पार्षदों ने मुझे चुनकर नही भेजा, मुझे शहर की जनता ने चुना है,और मेरा और मेरी महिला पार्षदों का अपमान किया है यही नही शहर की महिला वोटरों का भी यह अपमान है।
इस्माईल अंसारी, उपनेता प्रतिपक्ष।
गौरव शुक्ला, पार्षद बीजेपी
माधुरी पटेल,महापौर।