मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के द्वारा बसाड सड़क पर पौधारोपण किया गया।

Spread the love
  1. मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के द्वारा बसाड सड़क पर पौधारोपण किया गया।

हम आपको बता दे बुरहानपुर जिले स्थित एनजीओ मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव की अनोखी पहल एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत एनजीओ के सभी सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित कर बसाड़ सड़क पर सभी सदस्यों द्वारा एक पौधे अपनी मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया जिसमें मां पोहरा देवी वूमेंन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। सभी लोगों ने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया और पौधे लगाए, जिससे न केवल पर्यावरण में सुधार होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण भी सुनिश्चित होगा।

इस कार्यक्रम में , प्रवीण देवताले, तनवीर,जी,अनुराग जी, कृणाल मालवीय,सोनू पवार,आकाश राठौड़, सुनील राठौड़,फ़हीम अख़तर अंसारी, नितेश पवार, इंदलसिंह राठौड़,किसान राठौड़,शेख अजमत शेख जिलानी,विशाल चौहान, भरत जाधव,प्रवीन धनपाल राठौड़,राहुल पवार,पवन पवार, जयमल राठौड़,प्रशांत जाधव,विजय जाधव,कान्हा राठौड़, प्रकाश जाधव,मोहम्मद अफज़ल अंसारी, अनुराग मालवीय,मोहम्मद फ़ारुख़, विकास पवार,देवेंद्र राठौड़,प्रवीन राठौड़, निखिल राठौड़, पवन राठौड़,राहुल राठौड़,सुनील राठौड़,खुशाल राठौड़,सुरेश राठौड़ आदि उपस्थित रहे, सभी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *