बुरहानपुर जिले के नेपानगर ब्लॉक में बंजारा समाज के तांडो में सामाजिक भ्रमण के दौरान आगामी समय में संत श्री सेवालाल महाराज जी का मंदिर निर्माण हेतु युवाओं और वरिष्ठ जन से मिल कर सामाजिक जन जागरूकता , के लिए युवा प्रमुख गोविंद पवार की अध्यक्षता में ग्राम घाघरला, डालमहु, सातपयारी, हेदरपुर, दाबियाखेड़ा बडीतांडा में युवाओं ओर वरिष्ठ जन से मिल कर चर्चा की ओर बैठक लेके प्रमुख जानकारी के बारे में चर्चा की जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षा , सामाजिक कार्य के साथ समाज का विकास, धर्म के प्रति जागरूकता और वृद्ध महिला पुरूष की पेंशन के लिए युवाओं को प्रेरित किया साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जिसने प्रमुख साथी चंदन पवार,गोविंद राठौड़,किशोर चौहान, आदि साथ रहे जिसमे नेपानगर ब्लॉक के प्रमुख युवा साथी मोहन राठौड़, प्रशांत जाधव जी भी उपस्थित रहे