सद्भावना दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी की जयंती

Spread the love

बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 80वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया और देश के प्रति किए गए उनके योगदान को याद कर कृतज्ञता अर्पित कर श्रद्धांजलि दी बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने राजीव जी को याद कर कहा कि राजीव जी ने देश के युवाओं को वयस्क मताधिकार देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनाया देश को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे लेकर गए उसी का परिणाम है कि आज देश सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बन गया है राजीव जी ने प्रधानमंत्री रहते देश में एक नई शिक्षा नीति बनाई, जिससे देश के दूर दराज तक शिक्षा का प्रसार हुआ और आम जनता तक शिक्षा की पहुंचे हो गई कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि राजीव जी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में इसलिए मनाई जाती है क्योंकि उन्होंने देश के विभिन्न समुदायों के बीच सद्भावना और एकता सहिष्णुता स्थापित करने के लिए कठिन प्रयास किया ताकि देश के सभी लोग मिलकर देश को विकसित करने में अपना योगदान दे सके सद्भावना दिवस हमें विभाजन से हटकर सद्भावना और एकता के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक के साथ पूर्व विधायक पूर्व विधायक हमीद काजी सुरेंद्र सिंह संजय चौकसे सलीम कॉटन वाला पार्षद एहफ़ाज़ मीर विनोद मोर डॉक्टर तारीक शेख रुस्तम आशीष भगत निखिल खंडेलवाल अरुण जोशी सरिता भगत मीनाक्षी महाजन योगिता मसाने फिरोज बैग मोहम्मद मर्चेंट हामिद डायमंड आसिफ खान साजिद अंसारी सईद अंसारी शेख रईस इंद्रसेन देशमुख प्रमोद महाजन आसिफ उद्दीन शेख प्रमोद जैन असगर शेख असलम खान साजिद अंसारी रियाजुल हक अंसारी मोहम्मद काजिम जुबेर अंसारी शरीफ उद्दीन शेख और तौसीफ अलीम अंसारी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थेl

शेख रुस्तम प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *