जिला बुरहानपुर
आगामी त्योहारों को लेकर बुरहानपुर पुलिस सतर्क – शांति समिति की बैठक आयोजित
थाना शाहपुर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
बुरहानपुर – जिले में आगामी रमजान माह भगोरिया, अंबेडकर जयंती, होलिका दहन, धूलंडी, रंग पंचमी एवं ईद-उल-फितर जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में थाना शाहपुर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा थाना स्टाफ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। सभी को सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण बिंदु
ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय किया गया, ताकि वे त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
साइबर अपराध से बचाव, सृजन अभियान, महिला एवं बाल सुरक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बुरहानपुर पुलिस की जनता से अपील
बुरहानपुर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी त्योहारों को परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार मनाएं और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें ।