बुरहानपुर पुलिस
जिला बुरहानपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*
नवीन अधिनियम 2023 के अभिलेख संधारण एवं क्रियान्वयन पर विशेष जोर
प्रशिक्षण शिविर दिनांक09.04.25 से 11.04.25 तक पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर मैं आयोजित
प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञों द्वारा पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित*
प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीन अधिनियम की प्रमुख धाराओं, प्रक्रियाओं, दायित्वों तथा रिकॉर्ड प्रबंधन की आधुनिक पद्धतियों की विस्तृत जानकारी देना है–पुलिस अधीक्षक
पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं एसडीओपी श्री निर्भय सिंह अलावा सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बुरहानपुर एवं विशेष ट्रेनरो के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण दिनांक 09.04.25 को पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर में आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में प्रथम बैच में अधिकारी कर्मचारी ने भाग लिया जो तीन दिन इस शिविर मैं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीन अधिनियम की प्रमुख धाराओं, प्रक्रियाओं, दायित्वों तथा रिकॉर्ड प्रबंधन की आधुनिक पद्धतियों की विस्तृत जानकारी देना है।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को अधिनियम की व्याख्या, केस स्टडी, तथा डिजिटल अभिलेख संधारण,नवीन प्रावधानों के अनुपालन,सीसीटीएनएस, आईसीजेएस, ई विवेचना, अरेस्ट एण्ड कस्टडी अकॉर्डिंग न्यू लॉ,सिटिजन पोर्टल, एमपी कॉप, साइंटिफिक एविडेंस कलेक्शन एंड मैनेजमेंट, ऑनलाइन समन वारंट, ई रक्षक ऐप, संकलन पोर्टल इत्यादि वेबसाइट पोर्टल्स में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अंतर सिंह कनेश ने अपने संबोधन में अधिनियम की प्रासंगिकता और प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नवीन अधिनियम 2023 केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को सशक्त करने का माध्यम है।