निगम महापौर आयुक्त ने झाड़ू लगाकर किया श्रमदान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया अभियान
बुरहानपुर :— स्वच्छता में ही स्वस्थता है, महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़कर पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया और सड़कों पर हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता को आमजन से जोड़ा ।
नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि स्वच्छता में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है।
नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने आस पास हाथों में झाडू लेकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान किया महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने शहर वासीयो से अनुरोध किया कि आगे भी अपने बुरहानपुर शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रूप से स्वच्छता में नंबर 01 बनाना है,
शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए निगम प्रशासन के साथ ही आम जन का सहयोग भी जरूरी है, तभी हम पूरी तरह से शहर को स्वच्छता में सुंदर बना सकते हैं, निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम बुरहानपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की पहल ‘स्वच्छ शहर के अंतर्गत निगम परिसर गार्डन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने किया, नगर निगम प्रांगण के सामने मुख्य मार्ग की सफाई की गई, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ लेकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस प्रकार के सफाई अभियान में नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है प्रत्येक वार्ड, पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता के इस कार्यक्रम में महापौर आयुक्त के साथ नगर निगम के सभी अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे, और सभी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए इस प्रयास को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
नगर निगम की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, स्वास्थ् विभाग के चेयरमैन धनराज महाजन उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिमा वर्मा, सहायक यंत्री अशोक पाटिल गोपाल महाजन धीरेंद्र सिकरवार,राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारीयो ने भाग लेकर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया।