इंदौर में एम.पी.यू.डी.सी द्वारा क्रियान्वित जलप्रदाय सिवरेज की कार्यशाला में निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भाग लिया
बुरहानपुर :— म प्र नगरीय सेवाओं का उन्नयन कार्यक्रम के तहत परियोजना कियान्वयन एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा आज इंदौर में आयोजित कार्यशाला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर अध्यक्ष एवं बुरहानपुर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में इंदौर, उज्जैन ,खरगोन, बुरहानपुर ,खंडवा जिले के महापौर ,आयुक्त , सीएमओ यंत्री उपयन्त्री पदाधिकारी और अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया।
जिसमें एमपीडीसी द्वारा सिवरेज योजना अंतर्गत किन्यावित जलप्रदाय / सीवरेज परियोजनाओं के संचालन एवं संधारण अवधि में नगरीय निकायों की भागीदारी / दायित्व एवं हस्तांतरण विषयक कार्याशाला के संबंध में कार्यशाला की गई संचालन / संधारण को अधिक प्रभावी बनाने विषयक पर भी चर्चा हुई जो भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगी|
बैठक में अन्य बातों पर विचार विमर्श किया गया ।इस अवसर पर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू आदि उपस्थित थे।