खकनार पुलिस व्दारा अवैध पिस्तल की तस्करी करते एक महिला को गिरफ्तार किया गया|
*अवैध पिस्टल की तस्करी करने में खकनार थाने को बडी सफलता|*
*अंतर्राज्य महिला तस्कर को खकनार पुलिस व्दारा गिरफ्तार किया गया।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 09/11/2024 को थाने पर मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर उनि सरयाम मय महिला आरक्षक हमराह फोर्स के नायर फाटे डोईफोडिया पहुंचकर एक संदिग्ध महिला को रोककर पुछताछ की जिसके व्दारा अपना नाम पिंकी बाई पति प्रेमचन्द आरोडा उम्र 45 साल निवासी शाहगंज उत्तर प्रदेश का होना बताया।
जिसके हाथ में रखी थाली को मआर व्दारा चैक करते उसमे 04 हस्त निर्मित पिस्टल पाये गये, जिसे विधिवत जप्त किया गया व महिला आरक्षक की उपस्थिति में आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 662/2024 धारा 25(1-b) (a) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिससे अवैध हथियारो के स्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
*आरोपी*
*पिंकी बाई पति प्रेमचन्द आरोडा उम्र 45 साल निवासी शाहगंज उत्तर प्रदेश*
*जप्त समाग्री*= 04 अवैध देशी पिस्टिल एवं 4 नग मेगजीन किमती 68000/- एक मोबाईल फोन किमती 10000/-
*महत्वपूर्ण भूमिका*
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शिवपाल सरयाम, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर 193 मेलसिंह, प्रआर 06 शादाब अली, आर 490 गोलुखान, आर 132 जितेन्द्र म.आर 551 मीना मोरे, म.आर 497 प्रिति एकले आर चालक 301 संदीप कास्डे की सराहनीय भूमिका रही।