केंद्रीय गृहमंत्री का सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया आत्मीय स्वागत
सासद पाटील को महाराष्ट्र में 15 विधानसभाओ का सौपा है चुनावी दायित्व
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के मलकापुर- नांदुरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पधारे आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का हेलीपैड पर खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटील ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग तथा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील को 15 विधानसभाओ का चुनावी प्रभारी नियुक्त किया है। मलकापुर, बुलढाणा,चिखली,खामगांव अकोला, मूर्तिजापुर, बालापुर, वाशिम, जलगांव जामोद, मेहकर आदि विधानसभाओ मैं कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग तथा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा महायुती के प्रत्याशियों के समर्थन में बैठके व जनसंपर्क किया जा रहा है ।।
हेलीपेड पर स्वागत के दौरान मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग , विधान परिषद सदस्य श्री वसंत खंडेलवाल , विधानसभा प्रत्याशी श्री चैनसुख मदनलाल संचेती , पूर्व राज्य सभा सांसद श्री अजय संचेती , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सचिन देशमुख आदि उपस्थित रहे।।