बुरहानपुर पुलिस
खकनार पुलिस व्दारा आर्म्स एक्ट मे फरार चल रहे 5000/- ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार |
आरोपी के विरूद्ध पूर्व में जिला बालाघाट में वर्ष 2022 के 02 प्रकरण |
ठाणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 2024 में 01 प्रकरण |
*थाना खकनार में वर्ष 2023 में भी 01 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध कुल 05 आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है।*
*आरोपी थाना कोतवाली जिला बालाघाट के प्रकरण में भी फरार चला रहा है।*
थाना खकनार जिला बुरहानपुर के अपराध 609/2024 धारा 25(1-B) (a) में आरोपी *गुरुचरण पिता छबीलासिंह सिकलीकर निवासी पाचौरी* का घटना दिनांक 07/10/2024 से फरार चल रहा था। आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर व्दारा 5000/- का ईनाम घोषित किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 16/11/2024 को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की आरोपी गुरुचरण पांगरी फाटे पर खड़ा है सूचना पर निरीक्षक अभिषेक जाधव हमराह फोर्स सउनि हनोतिया, प्रधान आरक्षक शादाब व आरक्षक गोलु खान पांगरी फाटा पहुंचे जहा आरोपी गुरुचरण पिता छबीलासिंह खडा दिखा जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे हमराह फोर्स के व्दारा पकडा व अपराध क्र 609/2024 घारा 25(1-B) (a) आर्म्स एक्ट के संबंध मे पुछताछ करते उक्त प्रकरण के आरोपियो को पिस्टल देना बताया। आरोपी व्दारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से उक्त अपराध के संबंध में मेमोरेंडम लिया गया जिसमें आरोपी ने अन्य 2 पिस्टल पाचौरी के जंगल से छिपाकर कर रखना बताया। आरोपी को साथ लेकर पाचोरी जंगल से 2 अवैध पिस्टल बरामद किया गया।
अपराध क्र 609/2024 धारा 25(1-B) (a) आर्म्स एक्ट में दिनांक 07/10/2024 को नितिन पिता दत्तु वाडकर एवं योगेश पिता अविनाश पिसाल निवासी जिला सतारा (महाराष्ट्र) एवं एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से 03 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल जप्त की गई थी जिनके व्दारा उक्त पिस्टल आरोपी गुरूचरण व्दारा देना बताया था।
*आरोपी*-
*गुरुचरण पिता छबीलासिंह सिकलीकर उम्र 24 साल निवासी पाचौरी*
*जप्त समाग्री*-
*02 अवैध देशी पिस्टिल किमती 30000/-
*महत्वपूर्ण भूमिका*-
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर 06 शादाब अली, आर 490 गोलुखान, प्रआर 356 मुकेश पाटीदार, आर चालक 301 संदीप कास्डे एवं सायबर सेल आर दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।