संत शिरोमणि सेवालाल महाराज समिति ने मनाया पत्रकार राजू सिंह राठौड़ का जन्मदिन
मेरे जन्मदिन के अवसर पर संत शिरोमणि सेवालाल महाराज समिति के सभी साथियों ने बड़े स्नेह और उल्लास के साथ मेरा जन्मदिन मनाया। मैं अपने सभी बंजारा भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिनके सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद से आज का यह दिन विशेष बन गया।
इस प्रकार समाज के सभी साथियों का स्नेह और प्यार मुझे हमेशा प्रेरित करता है। मैं विशेष रूप से हमारे वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य गजराज राठौड़, श्रवण राठौड़, रवि जाधव, अरुण पवार, कृपाल सिंह पवार, किशोर जाधव ,भीमा राठौड़,त्रिलोक राठौर,अर्जुन जाधव, नेमीचंद पवार,धनराज चौहान और समिति के सभी सदस्यों सहित समाज के सभी लोगों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ। आशा है कि इसी तरह समाज का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।