शाहपुर पुलिस ने 2 भरमार बंदूक के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र मे अवैध हथियारों के विरुद्ध मुहिम में शाहपुर पुलिस को एक आरोपी को दो भरमार के साथ पकड़ने में सफलता मिली ।
जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र पाटीदार जी के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कणेस एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निर्भय सिंह अलावा नेपानगर के मार्गदर्शन से शाहपुर पुलिस थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा जी एवं टीम द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
सोमवार दोपहर 4 बजे मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम चोंडी डैम पुलिया के पास पुलिस ने एक आरोपी के पास 2 भरमार बंदुक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि हमे मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की एक युवक द्वारा बंदुक का निर्माण किया जा रहा है,।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी को 2 भर मार बंदुक के साथ गिरफ्तार किया गया है, शाहपुर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रवींद्र पिता प्रेमसिंह बारेला निवासी ग्राम चमेली फाल्या चिड़ियापानी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ कर जांच की जा रही है। इस बड़ी कार्यवाही में शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा , उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दीपेंद्र तंवर, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, आरक्षक अजय पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।