बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन और रैली निकाली गई एवं दहेज डीजे दारू को नियंत्रित करने के लिए संगठन की प्रथम बैठक हुई सिवल मैं
नेपानगर जयटंट्याभील आदिवासी युवा संगठन JAYS द्वारा नेपाल नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवल पूरे गांव में सभी मार्गों से रैली निकाली गई ।
जगह-जगह मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और जन समस्याओं से भी अवगत कराया गया मैं बड़ी धूमधाम से भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन संगठन के अशोक गायकवाड ने किया टंट्या भील के वंशज सुनील सिरसाटे एवं टंट्या भील वंशज दरियाव सिंह सिरसाटे एवं JAYS प्रदेश प्रभारी ठा गुलाब सिंह बघेल JAYS प्रदेश अध्यक्ष कड़वा मंडलोई एवं JAYS के नेपानगर नगर अध्यक्ष बबलू सावले द्वारा सिवल बस स्टैंड टंट्या मामा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर पुष्प माला अर्पित की समारोह को संबोधित किया।
नगर अध्यक्ष बबलू सांवले द्वारा बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज को शिक्षित होने की प्रेरणा दी ठा गुलाब सिंह बघेल द्वारा डॉ अंबेडकर साहब द्वारा जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति को दिलाया अधिकार दिलाई उससे प्रेरणा लेकर समाज शिक्षित हो संगठित हो और अधिकारों के लिए संघर्ष करें वहीं पर टंट्याभील के वंशज छठी पीढ़ी सुनील सिरसाटेद्वारा टंट्या भील की वीर गाथा सुनाते हुए समाज जनों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने के लिए एवं एक वक्त भूखा रहकर अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया एवं प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने की अपील की एवं कार्यक्रम के दौरान ग्राम के 40 समाजबंधु संगठन के सदस्य बने JAYS के नगर महामंत्री रामु करोसिया द्वारा आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संगठन के राजेश मासरे बबलू गोलकर महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा दीदी साई खेड़ा अध्यक्ष सुशीला लालू गोलकर संजय चौहान शंकर गोलकर सेवक लाल दंगोड़े आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी ग्राम सिवल अध्यक्ष बबलू बोलकर ने दी