बालाजी ग्रुप की प्रेरणा से बुरहानपुर में 50 वर्ष पुराने वृक्ष का सफल ट्रांसप्लांट
बालाजी ग्रुप खंडवा से प्रेरणा लेकर बुरहानपुर में महादेव डेवलपर्स ने किया 50 वर्ष पुराने वृक्ष को ट्रांसप्लांट..
बुरहानपुर : ट्री ट्रांसप्लांटेशन के माध्यम से पर्यावरण के लिए निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे बालाजी ग्रुप खंडवा के प्रयासों की सराहना देश प्रदेश में हो रही है और साथ ही ।
अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह प्रयास शुरू हो चुके हैं…बुरहानपुर के महादेव डेवलपर्स के संचालक पुनीत दलाल एवं आशु ठाकुर द्वारा बुरहानपुर में 50 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को बालाजी ग्रुप के मार्गदर्शन में ट्रांसप्लांट किया गया जिसमें बालाजी ग्रुप खंडवा के ट्री ट्रांसप्लांटेशन एक्सपर्ट डेविड जी ने अपने पांच लोगों के समूह के साथ इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया… बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है।
कि खंडवा से हमारे द्वारा शुरू किए गए पर्यावरण हितैषी इस प्रयास को अब देश प्रदेश में अपनाया जा रहा है और हमारी टेक्निकल टीम हर स्थान पर इस कार्य में सहयोग देने के लिए सदैव उपलब्ध है…।