खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौग़ात
3 हज़ार 513 करोड़ 86 लाख की लागत से बिछेगी तीसरी व चौथी रेल लाइन
सासद ज्ञानेश्वर पाटील ने माना पीएम व रेल मंत्री का आभार
बुरहानपुर। 25 नवम्बर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में खंडवा संसदीय क्षेत्र के खंडवा,बुरहानपुर से भुसावल तक 131 किमी. तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए 3 हजार 513 करोड 86 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए मिली बड़ी सौगात के लिए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से कनेक्टिविटी प्रदान करने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने, तेल आयात को कम करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बढ़ावा मिलेगा।
इस परियोजना के माध्यम से जहां ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को अन्य ज्योतिर्लिंग से रेल कनेक्टिविटी मिलेंगी वही धर्म में आस्था रखने वाले तथा क्षेत्रवासियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। इसके साथ ही मालवाहक गाड़ियों का आवागमन भी यहां से होगा और व्यापार में वृद्धि होंगी।
लोकसभा क्षेत्र को मिली सौगात के लिए सांसद श्री पाटील ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का क्षेत्र वासियो की ओर से आत्मीय धन्यवाद ज्ञापित किया है।