बुरहानपुर
बुरहानपुर पुलिस द्वारा “जेंडर आधारित हिंसा” की रोकथाम हेतु प्रारंभ किया विशेष जागरूकता अभियान |
उक्त अभियान “हम होंगे कामयाब” में थाना क्षेत्र के अर्न्तगत स्कूलों कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों / कानूनों की जानकारी से कराया गया अवगत |
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल महिला सुरक्षा शाखा डीएसपी प्रीतम ठाकुर के मार्गदर्शन में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान अंतर्गत “हम होंगे कामयाब” का जिला बुरहानपुर में दिनांक 25/11/2024 से 10/12/2024 तक चलाया जा रहा है।
“हम होंगे कामयाब”अभियान में दिनांक 30.11. 2024 को जिले के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा स्कूल कॉलेज में तथा सार्वजनिक स्थान एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर जाकर अभियान के तहत कार्यशाला ली एवं पंपलेट चश्पा किए गए |
“हम होंगे कामयाब”अभियान के तहत थाना यातायात द्वारा माइक्रो विजन स्कूल, पब्लिक स्कूल, नेहरू मोंटेसरी स्कूल,अर्वाचीन स्कूल, सेवा सदन महाविद्यालय लालबाग सागर टावर,टेंपो स्टैंड, बस स्टेशन में अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं स्कूलों में बस ड्राइवर,कंडक्टर एवं बस स्टेशन पर संचालित बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर के वेरिफिकेशन हेतु बस ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड एवं कंडक्टर के 198 के करीब आधार कार्ड लाइसेंस जमा किए गए पंपलेट रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में चश्पा किए गए |
महिला थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला शिरपुर में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को इस अभियान के तहत जानकारी दी गई
थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर जाकर अभियान के तहत लोगों को समझाइए दी एवं पंपलेट चशपा किए गए |
थाना कोतवाली द्वारा यूनिक पब्लिक स्कूल में जाकर अभियान की जानकारी बच्चों को दी गई |
थाना नेपानगर में नावरा हाई स्कूल एवं हाई स्कूल डावली कला में जाकर अभियान के तहत जानकारी से अवगत कराया गया |
थाना खकनार द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरपुर एवं ग्राम दाहींंदा में जाकर अभियान के तहत जानकारी दी गई |
“हम होंगे कामयाब” अभियान पखवाडे
छात्र-छात्राओं व महिलाओं के सम्मान करने, उनके अधिकारों, कानूनों से अवगत कराया गया साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं, गुड टच बेड टच, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड महिला हेल्पलाइन नंबर, 100,1090 1930, 1098 से अवगत कराया साथ ही जिम्मेदार मर्दानगी विषय की विस्तृत जानकारी दी गई |