भगवती माता मंदिर मार्ग पर रेलवे फेंसिंग से हो रही असुविधा को लेकर सांसद श्री पाटील ने किया स्थल निरीक्षण
डीआरएम को फोन लगाकर रास्ता खोलने हेतु कहा, डीआरएम ने किया आश्वस्त अस्थाई तौर पर खोलेंगे
*मार्ग*
– जल्द रेलवे अधिकारियों का दल आएगा निरीक्षण करने
बुरहानपुर। उपनगर लालबाग के चिंचाला सहित भगवती माता मंदिर मार्ग पर रेलवे द्वारा फेंसिंग की गई है। जिससे खेतों में जाने वाले किसानों,क्षेत्रवासियों सहित मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओ को असुविधा हो रही है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील को अवगत कराया गया था। रविवार को सांसद श्री पाटील ने रेलवे के अधिकारीयो व क्षेत्रवासियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
*सांसद ने डीआरएम* *से की चर्चा*
निरीक्षण स्थल से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने डीआरएम इति पांडे को फोन लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रेलवे फेंसिंग से खेतों में जाने वाले किसानो तथा भगवती माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है।
जब तक कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल जाता तब तक फेंसिंग के कुछ हिस्से को खोल दिया जाए ताकि क्षेत्रवासियों,किसानों तथा मंदिर पर जाने वाले भक्तजनों को सुविधा मिल सके। डीआरएम ने सांसद श्री पाटील को आश्वस्त किया कि जल्द ही विभाग के अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने आएंगे जब तक कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं मिल जाता तब तक अस्थाई मार्ग दिया जाएगा। इस दौरान रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनंजय रवि, रेलवे स्टेशन मैनेजर विनय मेहता, रेलवे मुख्य कार्यालय अधीक्षक पुष्पेंद्र कापड़े, जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रवासी मौजूद रहे।