बच्चों महिलाओं को “खुशी के पाल”संस्था ने दिए स्वेटर कपड़े…..
बुरहानपुर की मानवता को समर्पित संस्था “खुशी के पाल “ने सर्दी को देखते हुए आलमगंज स्थित भवन में बच्चों एवं महिलाओं को स्वेटर कपड़े वितरित किए यह जानकारी संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए 3 वर्ष से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एवं सभी वर्ग की महिलाओं को स्वेटर एवं कपड़े वितरित किए गए ।
ताकि सर्दी से बचाव कर सके , बच्चों को अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए सुबह सर्दी भरे मौसम में जाना पड़ता है।
महिलाएं भी कुछ ना कुछ कार्य के लिए घर से बाहर निकलते हैं इस हेतु संस्था द्वारा उनके स्वस्थ जीवन के लिए उन्हें स्वेटर और कपड़े दिए गए ताकि वह इन बीमारियों से बच सके संस्था का उद्देश्य मानवता को समर्पित कार्य करने की है।
जिससे कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्री दी जाती है इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती मीना विनोद मौरे जी एवं संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा,वर्षा बत्रा ,मीनू मलानी ,ऊषा महेश्वरी, नीलम पंजवानी मिनाक्षी शर्मा हरप्रीत कीर आदि मौजूद थे।