आज़ाद अतिथि शिक्षक संघ व्दारा आज दि. 08/12/2024 को मध्य प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्र मे अर्चना चिटनिस विधायक को नियामितिकरन हेतु ज्ञापन सौपा गया ।
इसी को देखते हुए आज जिलाध्यक्ष शंकर पाटील आज़ाद अतिथि शिक्षक संघ जिला बुरहानपुर व्दारा बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस( दीदी) को ज्ञापन दिया गया जिसमे विधानसभा की शितकालीन सत्र की होनी वाली बैठक मे अतिथि शिक्षकों को नियमित किये जाने।
अनुभव के आधार पुराने कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पुन: रिक्त पदों पर नियुक्त करने तथा 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा की गई घोषणा के आदेश तत्काल निकालने संबंधी ज्ञापन सौपा गया|
श्रीमती चिटनिस् व्दारा समस्त अतिथि शिक्षकों को यह आश्वस्त किया गया की आपकी उचित एवं जायज माँग को मुख्यमंत्री महोदय समक्ष रखी जायेगी|
इस अवसर पर अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री शंकर पाटिल, जिला उपाध्यक्ष श्री वासुदेव महाजन और राजकुमार चौहान ब्लॉक अध्यक्ष श्री राहुल काकडे श्री ओमप्रकाश बारी, प्रवीण पाटिल, सागर खांडवाने, लीलाधर पाटील,हर्षा तायडे, लक्ष्मी पाटिल, गजरा बडोले, सुवर्णा पाटील, सरला राउत, नितिन महाजन, किरण महाले, प्रशांत मेढे, मनोहर तायडे तथा बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त अतिथि शिक्षक उपस्थित थे|