“हम होंगे कामयाब” अभियान: छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण और समानता का संदेश

Spread the love

बुरहानपुर

 

 

 

जिला बुरहानपुर मैं चल रहे “हम होंगे कामयाब के तहत अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में बालिकाओ को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण दिया गया एव समय आने पर स्वयं की रक्षा कैसे करे इस संबंध में किया जागरूक |

 

छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से दिया समानता का सन्देश

 

जिला पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, महिला सुरक्षा शाखा  प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में अभियान”हम होंगे कार्यक्रम दिनांक 25.11.24 से 10 .12.24 तक जिले में संचालित किया जा रहा है |

 

“हम होंगे कामयाब”अभियान में दिनांक 08.12. 2024 को जिले के थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा स्कूल कॉलेज में तथा सार्वजनिक स्थान एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर जाकर अभियान के तहत कार्यशाला ली एवं पंपलेट चश्पा किए गए

 

अभियान के तहत दिनांक 08-12-24 महिला सुरक्षा शाखा बुरहानपुर द्वारा अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में छात्राओं को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण जाकर सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाये गए एव अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से समानता का सन्देश एव जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम का संदेश दिया गया।

 

पेंटिंग प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे प्रथम रोशनी निमोले द्वितीय शीतल धर्मसिंह तृतीय सन्ध्या धन्नलाल रही ।

 

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा शाखा से महिला प्रधान आरक्षक निधि शर्मा महिला आरक्षक आरती मौर्य आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षिका दीपिका सोनी अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास हॉस्टल अधीक्षिका रेखा राठौड़ उपस्थित रही ।

 

छात्राओं को अभियान के तहत जागरूक किया जाकर विभिन्न योजनाएं, गुड टच बेड टच, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड महिला हेल्पलाइन नंबर, 100,1090 1930, 1098 से अवगत कराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *