सिंधिबस्ती में निगम की बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल 56 किलो सिंगल-यूज प्लास्टिक जब्त, जुर्माना वसूला

Spread the love

सिंधिबस्ती के एस.आर डिस्पोजल के गोडाउन पर निगम की रेड भारी मात्रा में 1 क्विंटल 56 किलो प्लास्टिक सामग्री जब्त

गोडाउन पर चालानी करवाई कर जुर्माना वसूला

बुरहानपुर :- – नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज प्लास्टिक विक्रय करने वाले दुकानो पर कार्यवाही की गई नगर निगम द्वारा निरंतर छापामार कार्रवाई की जा रही हैं शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है। इसी के चलते प्रशासन जगह जगह छापे मारकर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर रहा है। जहां पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक मिल रहा है वहां पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

निगम आयुक्त से संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में दल बनाकर जिसमें सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिका वर्मा स्वच्छता पर्यवेक्षक गणेश पाटिल रामदास पोहेकर सेक्टर अधिकारियो सुपरवाइजर की टीम बनाकर निगम के टीम द्वारा सिंधिबस्ती स्थित एस आर डिस्पोजल गोडाउन पर दोपहर में रेड मारकर भारी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री जैसे डिस्पोजल ग्लास चम्मच प्लेट प्लास्टिक टेबल पेपर आदि पॉलीथिन प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना लगाया गया कार्यवाही के दौरान एक टेंपो भरकर 01 क्विंटल 56 किलो प्लास्टिक सामग्री जब्त किया निगम की टीम ने प्लास्टिक का सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाया दुकान से जब्त सामग्री जैसे प्लास्टिक डिस्पोजल प्लास्टिक के चम्मच प्लास्टिक की प्लेट प्लास्टिक के बैग पाये गए। दुकानदारों को समझाईश

देने के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की गई । यह अभियान लगातार निगम द्वारा चलाया जाएगा,

नियम तोड़‌ने वालो पर सख्त कार्यवाही कर कानूनी कार्यवाही की जावेगी नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री स्वर्णिका वर्मा द्वारा बताया गया कि

सब्जीवालों, दुकानदारों पर भी एक्शन ले रही है।

कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त स्वर्णिका वर्मा गणेश पाटिल,रामदास पोहेकर सेक्टर अधिकारी अजय कनाड़े, विनय गौहर प्रमोद सिरतूरे,अनिल पारोचे नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *