मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान
शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त।
बुरहानपुर//-गुरूवार को नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड-19 के तहत अंबेड़कर मंगल भवन में शिविर आयोजित रहा। शिविर में विभिन्न योजनाओं के 76 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। वहीं नगर पंचायत शाहपुर अंतर्गत वार्ड-2 के तहत डॉ.अंबेड़कर भवन में आयोजित शिविर में 124 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पीएम स्वनिधि के 5, जन्म प्रमाण पत्र के 6, आयुष्मान योजना के तहत 25, संबल योजना के 9, खाद्य पर्ची के 6, बाल आर्शीवाद योजना के 2, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 3, नामांतरण के 9, राजस्व के तहत ई-केवायसी के 53, वृद्धावस्था पेंशन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना इत्यादि योजनाओं के आवेदन पत्र शामिल है।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के वार्डो एवं ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तहत नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत वार्ड शिकारपुरा के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज शिकारपुरा व वार्ड सिलमपुरा हेतु स्वर्गीय अमृतलाल तारवाला हाई स्कूल गौशाला के पास शिविर आयोजित रहा। वहीं जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत ग्राम बलर्डी के ग्राम पंचायत भवन में व खकनार जनपद पंचायत के तहत ग्राम हिंगना व बड़ा जैनाबाद के पंचायत भवन में भी शिविरों का आयोजन किया गया।