स्कूलों के समय में परिवर्तन की उठाई मांग। पालक महासंघ जिला इकाई ने कलेक्टर के नाम सौंपा पत्र

Spread the love

स्कूलों के समय में परिवर्तन की उठाई मांग।

 

पालक महासंघ जिला इकाई ने कलेक्टर के नाम सौंपा पत्र

 

बुरहानपुर। ठंड और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते पालक महासंघ ने स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है। गुरुवार को समिति ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड़ को पत्र सौंपा।

 

पालक महासंघ जिला इकाई की अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा- देश के ऊपरी हिस्से यानी उत्तर भारत में बफबारी हो रही है। जिस कारण जिले में शीत लहर बढ़ गई है।

 

अत्याधिक ठंड की वजह से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे लगा है। इसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए। वर्तमान में सुबह 7 बजे से स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।

 

जिसे आगे बढ़ाकर सुबह 9 बजे तक किया जाना उचित होगा। इस दौरान वरिष्ठ मार्गदर्शक विजय अयरे संरक्षक राजीव खेड़कर सरिता भगत प्रेमलता साकले अताउल्ला खान, मंसूर सेवक, राजेश भगत, धर्मेंद्र सोनी, अरुण जोशी, , नंदकिशोर वाणे, , मोहन दलाल, हेमंत एरनडोल, शोभालाल शर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *