निगम परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
संपतिकर राजस्व कर जमा ना करने वाले बड़े बकायादारों के नाम चौराहों पर चस्पा कर सार्वजनिक किए जाएंगे
बुरहानपुर:— नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में बकाया करदाताओं के लिए विशेष छूट लाभ लेने हेतु नगर निगम परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है
शासन के निर्देषानुसार शनिवार दिनांक 14 दिसंबर 2024 को नगर निगम द्वारा नगर पालिका निगम के कार्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी
नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जायेगा
सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया ने बताया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी संपत्तिकर राजस्व कर एवं निजी जलकर के बकाया करदाताओ से करो की वसूली मे अधिभार/सरचार्ज मे छूट का लाभ प्रदान किया जावेगा। करो के अधिभार/सरचार्ज मे छूट का लाभ केवल दिनांक 14 सितम्बर 2024 (शनिवार) को ही लागु रहेगा।
निकाय क्षेत्र में शहर में जो बड़े बकायादारों पर कर बकाया है वह 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत में कर जमा करे अन्यथा निगम द्वारा आपके नाम सहित शहर के सभी चौराहों पर बैनर पर चस्पा कर सार्वजनिक किए जाएंगे उसके कानूनी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी
अतः सभी बकाया करदाताओं को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा विशेष अभियान के तहत अधिभार / सरचार्ज मे मिलने वाली छूट का अधिक से अधिक लाभ लेवे। बकायादारो द्वारा अपने करो की राशी का भुगतान जल्द से जल्द जमा करे