गेस्ट हाउस के पीछे निर्मित गार्डन में रोड के किनारे जंगली झाडियों को काटकर व गार्डन में पेड़ों के लिए आले बनाकर पेडों की रक्षा का दिया संदेश।
नेपानगर। नगर में रविवार को वार्ड क्रमांक 02 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड में गेस्ट हाउस के पीछे निर्मित गार्डन में रोड के किनारे जंगली झाडियों को काटकर व गार्डन में पेड़ों के लिए आले बनाकर झाडियों को काटकर श्रमदान किया गया। जानकारी देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश पटेल लारा ने बताया की समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। यह मौका है मिलकर एक स्वच्छ और सुंदर परिवेश बनाने का सामूहिक प्रयासों से बड़े बदलाव संभव होते है इस अवसर पर सहयोगी साथी एवं दीपक पाटिल, लेखराज मुहारे, प्रकाश नकुल, नारायण भवरे, विस्नु पाटिल, विनीत दास, सहित जूनियर महाकाल ग्रुप के तन्मय पाटिल, लकी चौहान, चिरंजीव पटेल, तनीषा राठौर, दिया नकुल धानी नकुल, सबूरी पटेल, रिद्धि पाटिल, दिव्यंका दास, रोनित दास, सहित अन्य साथियों ने श्रमदान में सहभगी रहे।