बुरहानपुर पुलिस मैं पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमरजीत कौर यादव ने जिला इंदौर में आयोजित मास्टर गेम्स एसोसिएशन प्रतियोगिता इंदौर मैं कई मेडल जीतकर किया बुरहानपुर जिले का नाम रोशन
विजेता खिलाड़ी अप्रैल माह में होने वाली नेशनल गेम्स प्रतियोगिता धर्मशाला हिमाचल प्रदेश मैं दिखाएंगे अपनी जीत का हुनर
सहायक उप निरीक्षक श्रीमती अमरजीत कौर यादव खेल कल्याण विभाग मैं पदस्थ श्रीमती ममता देव, श्रीमती माधवी सोनवानी,कुमारी मीना वर्मा का पुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान।
खिलाड़ियों द्वारा – 06 गोल्ड, 04 सिल्वर, 02 ब्रॉन्ज इस तरह कुल 12 पदक किए अपने नाम।*
सीएसपी कार्यालय में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्रीमती अमरजीत कौर यादव ने शॉट पुट मे गोल्ड ,डिस्कस थ्रो में गोल्ड,जैवलिन थ्रो में सिल्वर,
कुल 02 गोल्ड मेडल, 01 सिल्वर मेडल जीते
खेल कल्याण विभाग मैं पदस्थ श्रीमती ममता देव,
ने 02 सिल्वर मेडल 01 ब्रांच मेडल जीते
श्रीमती माधवी सोनवानी ने 02 गोल्ड मेडल 01 सिल्वर मेडल जीते
कुमारी मीना वर्मा 02 गोल्ड मेडल 01 ब्रोंज मेडल जीत
बुरहानपुर पुलिस की स्पोर्ट्स टीम ने खेल जगत में जिले का गौरव बढ़ाया है। इंदौर में दिनांक 15-16 दिसंबर 2024 तक आयोजित मास्टर गेम्स एसोसिएशन इंदौर मैं 12 मेडल जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की है। उक्त प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय के करीबन 500 खिलाडियों ने भाग लिया था। जिसमें बुरहानपुर जिले से उक्त प्रतियोगिता में 04 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।विजेता खिलाड़ी अप्रैल माह में होने वाली नेशनल गेम्स प्रतियोगिता धर्मशाला हिमाचल प्रदेश मैं दिखाएंगे अपनी जीत का हुनर |
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र पाटीदार द्वारा बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन करने वाले मेडल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। विजेता खिलाड़ियों को उनकी इन गौरवमयी उपलब्धियों के लिए बधाई प्रेषित करती है।